राजसमंद। राजसमन्द विधायक किरण माहेश्वरी ने मंगलवार को विधायक कार्यालय पर आमजन के अभाव-अभियोग सुने। जन सुनवाई के दौरान कुंवारिया पंचायत के खाखलिया खेडा के बाशिंदों ने सामुदायिक भवन बनाने की मांग रखी। श्रीराम नगर सौ फीट रोड कॉलोनी वासी अशोक डूंगरवाल, देवेन्द्र जैन ने कॉलोनी में व्याप्त पेयजल समस्या निराकरण करने, बडारडा निवासी लक्ष्मीनारायण कुमावत ने खारी नदी में अवैध रूप से डाली जा रही डाली जा रही मार्बल स्लरी को रूकवाने की शिकायत की। इस पर विधायक ने मार्बल गेंग-सॉ एसोसिएशन के अध्यक्ष कैलाश चौधरी से बात कर स्लरी डçम्ंपग यार्ड में ही डलवाने की व्यवस्था सुचारू करने को कहा।
जन सुनवाई में पालिका अध्यक्ष अशोक रांका, उपाध्यक्ष सत्यप्रकाश काबरा, लता मादरेचा, महेन्द्र बापना, महेश आचार्य, दिग्विजयसिंह भाटी, बहादुरसिंहराठौड, बंशीलाल गुर्जर, श्यामसुन्दर पालीवाल, मानसिंह बारहठ, जगदीश पालीवाल आदि उपस्थित थे।
जन सुनवाई में पालिका अध्यक्ष अशोक रांका, उपाध्यक्ष सत्यप्रकाश काबरा, लता मादरेचा, महेन्द्र बापना, महेश आचार्य, दिग्विजयसिंह भाटी, बहादुरसिंहराठौड, बंशीलाल गुर्जर, श्यामसुन्दर पालीवाल, मानसिंह बारहठ, जगदीश पालीवाल आदि उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment