राजसमंद। जिले के नाथद्वारा उपखंड मुख्यालय पर तिलकायत गोविंद राजकीय शास्त्री संस्कृत महाविद्यालय के एक छात्र के परीक्षा देने के बावजूद उसे अनुपस्थित बताने पर जिला उपभोक्ता मंच ने जयपुर के जगद्गुरू रामानंदाचार्य राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय भाकरोटा पर एक हजार रूपए का जुर्माना लगाया है। साथ ही विवि के दस्तावेजों की जांच के बाद छात्र को उत्तीर्ण घोषित करने का निर्णय सुनाया है।कुंभलगढ तहसील के भवानी की भागल निवासी पुरूषोत्तम पुत्र मदनलाल जोशी ने इस संबंध में उपभोक्ता मंच में एक परिवाद दायर किया था।
परिवाद में उसने बताया कि वह वर्ष 2008 में शास्त्री पार्ट-प्रथम व वर्ष 2009 में शास्त्री पार्ट-द्वितीय की परीक्षा में शामिल हुआ था। उसने शास्त्री पार्ट-प्रथम की परीक्षा उत्तीर्ण की थी, लेकिन समय पर सूचना नहीं मिलने के कारण वह पर्यावरण विषय का प्रश्न पत्र नहीं दे पाया। वर्ष 2009 में 13 अप्रेल को उसने पर्यावरण की परीक्षा दी, लेकिन विश्वविद्यालय की ओर से जारी अंक तालिका में उसे अनुपस्थित दर्शाया गया।
परिवाद में उसने बताया कि वह वर्ष 2008 में शास्त्री पार्ट-प्रथम व वर्ष 2009 में शास्त्री पार्ट-द्वितीय की परीक्षा में शामिल हुआ था। उसने शास्त्री पार्ट-प्रथम की परीक्षा उत्तीर्ण की थी, लेकिन समय पर सूचना नहीं मिलने के कारण वह पर्यावरण विषय का प्रश्न पत्र नहीं दे पाया। वर्ष 2009 में 13 अप्रेल को उसने पर्यावरण की परीक्षा दी, लेकिन विश्वविद्यालय की ओर से जारी अंक तालिका में उसे अनुपस्थित दर्शाया गया।
No comments:
Post a Comment