Monday, November 9, 2009

परिजनों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला

राजसमन्द। जिले के खमनोर कस्बे में शादी के बाद आभूषण सहित नाता विवाह करने पर एक महिला व उसके परिजनों के खिलाफ थाने में मामला दर्ज हुआ है। पुलिस के अनुसार खमनोर निवासी राजेश पुत्र बाबूलाल हरिजन ने अदालत में इस्तगासा दिया कि उसकी शादी 18 अप्रेल 2008 को किरण पुत्री सुखलाल हरिजन से हुई। शादी के वक्त परम्परानुसार किरण को आभूषण दिए गए। शादी के कुछ समय बाद किरण को उसके परिजन नटवरलाल, नारूबाई, प्रकाश, मनोज, मीठालाल, कालू व मोहनी अपने साथ ले गए और अन्यत्र नाता विवाह करवा दिया। राजेश के अनुसार उसने आभूषण व अन्य सामान का तकाजा भी किया लेकिन उन्होंने देने से इनकार कर दिया। अदालत के आदेश पर पुलिस ने मामला दर्ज कर तफ्तीश आरंभ कर दी है।

No comments: