देवगढ। मदारिया स्थित उच्च माध्यमिक विद्यालय में शिक्षको की कमी व समानीकरण में दो अध्यापको को हटाने के विरोध में ग्रामीणों ने गुरूवार को संस्था प्रधान को हटाने की मांग को लेकर विद्यालय के मुख्य द्वार पर तालाबंदी कर दी। स्थानीय लादूलाल चोपडा, दिलीप टांक, लादूलाल, सरपंच भैरूलाल खटीक, हस्तीमल शर्मा, सुवालाल गुर्जर, हीरालाल कोठारी के नेतृत्व में सुबह दस बजे विद्यालय पहुंचे ग्रामीणों ने चौकीदार को बाहर निकाल ताला लगा दिया।
बाद में सभी मुख्य द्वार पर खडे हो गए और किसी भी विद्यार्थी व अध्यापक को विद्यालय में प्रवेश नहीं करने दिया। ग्रामीणों का कहना है कि समानीकरण के नाम पर संस्कृत एवं अंग्रेजी के अध्यापको को हटाया जा रहा है जबकि विद्यालय में 215 छात्र अध्ययनरत हैं।
विद्यालय क्रमोन्नत होने के बाद पिछले चार वर्षो में एक भी व्याख्याता की नियुक्ति नहीं की गई है। ऎसे में चार गेस्ट फेकल्टी अध्यापकों के सहारे शिक्षण व्यवस्था चल रही है। इस बीच तालाबंदी की सूचना मिलने पर तहसीलदार ओमप्रकाश यादव, थाना प्रभारी मय जाब्ता मौके पर पहुंचे और ग्रामीणो से समझाइश कर दोपहर साढे 12 बजे विद्यालय का ताला खुलवाया। बाद में विद्यालय परिसर में बैठक हुई, जिसमें पांच सदस्यों के प्रतिनिघि मण्डल को जिला शिक्षा अघिकारी के पास भेजकर समस्या से अवगत कराने पर सहमति हुई।
बाद में सभी मुख्य द्वार पर खडे हो गए और किसी भी विद्यार्थी व अध्यापक को विद्यालय में प्रवेश नहीं करने दिया। ग्रामीणों का कहना है कि समानीकरण के नाम पर संस्कृत एवं अंग्रेजी के अध्यापको को हटाया जा रहा है जबकि विद्यालय में 215 छात्र अध्ययनरत हैं।
विद्यालय क्रमोन्नत होने के बाद पिछले चार वर्षो में एक भी व्याख्याता की नियुक्ति नहीं की गई है। ऎसे में चार गेस्ट फेकल्टी अध्यापकों के सहारे शिक्षण व्यवस्था चल रही है। इस बीच तालाबंदी की सूचना मिलने पर तहसीलदार ओमप्रकाश यादव, थाना प्रभारी मय जाब्ता मौके पर पहुंचे और ग्रामीणो से समझाइश कर दोपहर साढे 12 बजे विद्यालय का ताला खुलवाया। बाद में विद्यालय परिसर में बैठक हुई, जिसमें पांच सदस्यों के प्रतिनिघि मण्डल को जिला शिक्षा अघिकारी के पास भेजकर समस्या से अवगत कराने पर सहमति हुई।
No comments:
Post a Comment