गिलूण्ड। समीपवर्ती काबरा गांव में एक किसान की भूमि पर पटवारी सहित चार लोगों ने मिल कर धोखाधडी से ऋण उठा लिया। इस संबंध में सोमवार को रेलमगरा थाने में मामला दर्ज किया गया है। थाना अघिकारी योगेश चौहान ने बताया कि काबरा निवासी छगनलाल पुत्र मोहनलाल जाट ने पुलिस में प्राथमिकी दर्ज कराई कि काबरा निवासी परशराम पुत्र बद्रीलाल जाट, परशराम की पच्ी पारसबाई, नानालाल पुत्र गंगाराम जाट व पटवारी हीरालाल ने मिल कर प्रार्थी की कृषि भूमि का हस्तांतरण
अपने नाम करवा कर बैंक से फर्जी तरीके से ऋण उठा लिया। जब छगनलाल बैंक में भूमि पर ऋण लेने के लिए पहुंचा तो इस भूमि पर पहले से ही ऋण होने से यह भूमि बैंक के रहन होने की बात का खुलासा हुआ। पुलिस ने आरोपी पटवारी सहित चार जनों के विरूद्ध धोखाधडी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
अपने नाम करवा कर बैंक से फर्जी तरीके से ऋण उठा लिया। जब छगनलाल बैंक में भूमि पर ऋण लेने के लिए पहुंचा तो इस भूमि पर पहले से ही ऋण होने से यह भूमि बैंक के रहन होने की बात का खुलासा हुआ। पुलिस ने आरोपी पटवारी सहित चार जनों के विरूद्ध धोखाधडी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
No comments:
Post a Comment