लसानी। यहां समदडा स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक परिसर में सोमवार दोपहर तीन फीट लम्बा सांप घुस आया। सर्प को देख विद्यार्थी भय के कारण कक्षाओं में भाग गए। इस बीच एक शरारती छात्र ने जब सांप पर पत्थर फेंका तो वह उछल कर समीप स्थित एक पेड पर जा बैठा। मामले की जानकारी होने पर अध्यापकों ने बच्चों के सहयोग से सांप को मार दिया।
उदयपुर संभाग में कांस्य रंग का कॉमन ट्रिस स्नैक, हरे रंग का ग्रीन ट्रिस स्नैक व भूरे रंग का इसाबेलाइन ट्रिस स्नैक मिलते हैं। ये जहरीले नहीं होते हैं। ये उडते नहीं हैं, लेकिन पेडों पर उछलकर जा सकते हैं। इनसे डरना नहीं चाहिए। इन दिनों यह सर्दी बढने के कारण गर्म स्थानों में छिपने के लिए जमीन पर आ रहे हैं। - सतीश शर्मा, वन्यजीव विशेषज्ञ
उदयपुर संभाग में कांस्य रंग का कॉमन ट्रिस स्नैक, हरे रंग का ग्रीन ट्रिस स्नैक व भूरे रंग का इसाबेलाइन ट्रिस स्नैक मिलते हैं। ये जहरीले नहीं होते हैं। ये उडते नहीं हैं, लेकिन पेडों पर उछलकर जा सकते हैं। इनसे डरना नहीं चाहिए। इन दिनों यह सर्दी बढने के कारण गर्म स्थानों में छिपने के लिए जमीन पर आ रहे हैं। - सतीश शर्मा, वन्यजीव विशेषज्ञ
No comments:
Post a Comment