Wednesday, November 18, 2009

खुदाई में मिला कन्या भू्रण

राजसमंद। जिला मुख्यालय पर टीवीएस चौराहे के पास भू्रण दबे होने की सूचना के दो दिन बाद बुधवार को प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में खेत में खुदाई की गई जिसमें पांच माह का अर्द्ध विकसित कन्या भू्रण मिला। हालांकि वहां दो अन्य संदिग्ध स्थानों पर भी खुदाई की गई, लेकिन कुछ नहीं मिला।
खेत में भू्रण गडा होने की सूचना पर प्रशासनिक अधिकारी गत दो दिन से टाल मटोल कर रहे थे। पुलिस विभाग ने बुधवार को अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट के समक्ष लिखित में तहरीर पेश की। इस पर मजिस्ट्रेट ने खुदाई के आदेश जारी किए। कार्यवाहक तहसीलदार शैलेष सुराणा, कांकरोली चौकी के उप निरीक्षक अनवर खान आदि की मौजूदगी में दोपहर डेढ बजे खुदाई शुरू करवाई गई। दो संदिग्ध स्थान पर खुदाई में कुछ भी नहीं मिलने पर तीसरे संदिग्ध स्थान पर खुदाई की गई, जहां करीब पौन फीट खुदाई के बाद नमक निकलने लगा। इसके नीचे मानव भू्रण मिला।
कार्यवाहक तहसीलदार ने जिला कलक्टर औंकारसिंह को इस संबंध में जानकारी दी। जिला प्रशासन ने संदिग्ध स्थानों की वीडियोग्राफी भी करवाई है। घटना स्थल पर मिले थर्माकॉल के डेढ गुणा एक फीट आकार के डिब्बे को संदिग्ध माना जा रहा है। खुदाई के बाद उप निरीक्षक अनवर खान व अन्य भ्रूण को लेकर आर.के. चिकित्सालय लेकर पहुंचे, जहां डॉ. रमेश रजक, डॉ. प्रवीण व डॉ. ललित पुरोहित ने भू्रण का पोस्टमार्टम किया, जिसमें पांच माह का कन्या भू्रण होने की पुष्टि हुई।

No comments: