Thursday, November 19, 2009

बालिका की मौत

कुंभलगढ। थाना क्षेत्र के खेडलिया गांव मे बुधवार देर रात खेत में कम्प्रेशर से पत्थर की ब्लास्टिंग के दौरान सिर में गंभीर चोट लगने से दस वर्षीय एक बालिका की दर्दनाक मौत हो गई। केलवाडा पुलिस के मुताबिक बुधवार को सांड मगरी खेडलिया निवासी डाऊ गमेती रोज की तरह अपनी पत्नी के साथ काम पर चला गया। पीछे घर पर उसकी पुत्री कंचू उर्फ गोपी (10) अपने मकान के पीछे अकेली खेल रही थी।
इस दौरान घटना स्थल से कुछ ही दूरी पर एक खेत में पत्थर तोडने का कार्य चल रहा था। जहां पर कम्पे्रशर चालक वरदाराम ने ब्लास्टिंग की। तभी एक पत्थर कंचू के सिर पर लगने से उसके गंभीर चोट आई। समय पर इलाज न होने के कारण उसने घटना स्थल पर ही दम तोड दिया।
देर शाम मजदूरी कर अपने घर लौटे कंचू के माता-पिता ने जब कंचू को घर पर नहीं पाया तो आसपास व रिश्तेदारों के यहां तलाश शुरू की। काफी प्रयास के बाद भी नहीं मिलने पर घर के पीछे जाकर देखा तो वहां कंचू मृत अवस्था मे पडी मिली। बच्ची के पिता ने केलवाडा थाने में सूचना दी। मौके पर पहुचे केलवाडा पुलिस के जाब्ते ने शव कब्जे में लेकर कम्पे्रशर संचालक के खिलाफ मामला दर्ज कर गुरूवार को पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया।

No comments: