Tuesday, November 10, 2009

मंदिर को लेकर प्रशासन व ग्रामीण आमने-सामने

कुंभलगढ। क्षेत्र के गंगलाया स्थित शनि महाराज मन्दिर की चारदीवारी तोडने आए प्रशासन को मंगलवार को उस समय बैरंग लौटना पडा जब मौके पर पहुंचे विभिन्न हिन्दू संगठनों ने इसका पुरजोर विरोध किया।तहसील प्रशासन के भू अभिलेखाकार निरीक्षक इसरार अहमद व पटवारी मिट्ठूसिंह चौहान पुलिस जाब्ते के साथ सुबह शनि महाराज मन्दिर पहुंचे। वहां चारदीवारी को अतिक्रमण बता जिला कलक्टर के आदेश की पालना में दीवार ढहाने की कार्रवाई शुरू की।
इसकी भनक लगते ही राजसमंद हिन्दू संगठन के देवनारायण पालीवाल, राजेश पालीवाल, बजरंग दल के भरत सोनी, मेवाड युवा मंडल के शम्भूपुरी गोस्वामी, मनोहर टांक, मयंक जोशी, भाजपा नेता सुरेश संघवी, मजेरा सरपंच चुन्नीलाल लोहार, नरपतसिंह चौहान सहित कई ग्रामीण मौके पर पहुंचे और नारेबाजी करते हुए दीवार गिराने का विरोध किया। प्रदर्शनकारियों ने मन्दिर को धार्मिक श्रद्धा का केन्द्र बताया। काफी देर तक मामला शांत नहीं होता देखकर प्रशासनिक अमले को वहां से बैरंग लौटना पडा।

No comments: