राजसमन्द। जिले के देवगढ़ थानान्तर्गत ताल गांव में गत 18 जनवरी को निर्माणाधीन सडक़ एवं पाइप तोडऩे के आरोप में अर्जुनगढ़ गांव के पांच सौ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है।
पुलिस के अनुसार सार्वजनिक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता ने थाने में रिपोर्ट दी कि गत 18 जनवरी को ताल क्षेत्र में निर्माणाधीन सडक़ पर अर्जुनगढ़ गांव के पांच सौ लोगों आए और उन्होंने वहां काम कर रहे श्रमिकों को धमकियां देते हुए नाले के लिए लाए गए पाइप तोड़ दिए। उक्त लोगों ने निर्माणाधीन सडक़ भी तोड़ दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर तफ्तीश आरंभ कर दी है।
दहेज प्रताडऩा : देवगढ़ थाने में लसानी निवासी भगवती जैन ने सूरत निवासी दिनेश पुत्र भंवर लाल जैन, सुरेश पुत्र भंवर जैन, सीता पत्नी रतनलाल, उदयलाल के खिलाफ दहेज के लिए मारपीट कर आभूषण छीन कर घर से निकालने का मामला दर्ज करवाया है।
बोर के पैसे नहीं देने पर दो के खिलाफ मामला दर्ज
राजसमन्द। जिले के देलवाड़ा क्षेत्र में बेचे गए बोर के पैसे नहीं देने पर दो जनों के खिलाफ देलवाड़ा थाने में मामला दर्ज हुआ है। पुलिस के अनुसार देलवाड़ा निवासी जीवन लाल खटीक ने रिपोर्ट दी कि उसने बोर के 25 बोरे भर कर टेम्पो चालक मजेरा निवासी राजू पुत्र धूला डांगी के साथ उदयपुर निवासी कमल सिंधी के यहां भिजवाए। बोर बिक जाने के बावजूद राजू व कमल सिंधी ने उसे बोर के कट्टों के पैसे नहीं देकर हड़प लिए।
पुलिस के अनुसार सार्वजनिक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता ने थाने में रिपोर्ट दी कि गत 18 जनवरी को ताल क्षेत्र में निर्माणाधीन सडक़ पर अर्जुनगढ़ गांव के पांच सौ लोगों आए और उन्होंने वहां काम कर रहे श्रमिकों को धमकियां देते हुए नाले के लिए लाए गए पाइप तोड़ दिए। उक्त लोगों ने निर्माणाधीन सडक़ भी तोड़ दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर तफ्तीश आरंभ कर दी है।
दहेज प्रताडऩा : देवगढ़ थाने में लसानी निवासी भगवती जैन ने सूरत निवासी दिनेश पुत्र भंवर लाल जैन, सुरेश पुत्र भंवर जैन, सीता पत्नी रतनलाल, उदयलाल के खिलाफ दहेज के लिए मारपीट कर आभूषण छीन कर घर से निकालने का मामला दर्ज करवाया है।
बोर के पैसे नहीं देने पर दो के खिलाफ मामला दर्ज
राजसमन्द। जिले के देलवाड़ा क्षेत्र में बेचे गए बोर के पैसे नहीं देने पर दो जनों के खिलाफ देलवाड़ा थाने में मामला दर्ज हुआ है। पुलिस के अनुसार देलवाड़ा निवासी जीवन लाल खटीक ने रिपोर्ट दी कि उसने बोर के 25 बोरे भर कर टेम्पो चालक मजेरा निवासी राजू पुत्र धूला डांगी के साथ उदयपुर निवासी कमल सिंधी के यहां भिजवाए। बोर बिक जाने के बावजूद राजू व कमल सिंधी ने उसे बोर के कट्टों के पैसे नहीं देकर हड़प लिए।
No comments:
Post a Comment