राजसमन्द। जिले के कुंवारिया के खण्डेल क्षेत्र से गत दिनों एक युवती को अगवा करने के आरोप में चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है।
बागोर भीलवड़ा निवासी एक व्यक्ति ने थाने में रिपोर्ट दी कि गत तीन फरवरी को उसकी भांजी कांकरोली से खण्डेल आ रही थी। जिसे नाथद्वारा निवासी दरियाव सिंह उर्फ सोनू, अर्जुन सिंह गौरवा, विशाल गोरवा एवं मंगल सिंह अगवा कर ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर तफ्तीश आरंभ कर दी है।
विस्फोटक सामग्री जब्त : कुंवारिया थाना पुलिस ने कुरज लापस्या मार्ग पर अवैध रूप से विस्फोटक सामग्री ले जा रहे गोगाथला निवासी जगदीश जायसवाल को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से दस जिलेटिन एवं तीन डिटोनेटर जब्त किया।
बागोर भीलवड़ा निवासी एक व्यक्ति ने थाने में रिपोर्ट दी कि गत तीन फरवरी को उसकी भांजी कांकरोली से खण्डेल आ रही थी। जिसे नाथद्वारा निवासी दरियाव सिंह उर्फ सोनू, अर्जुन सिंह गौरवा, विशाल गोरवा एवं मंगल सिंह अगवा कर ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर तफ्तीश आरंभ कर दी है।
विस्फोटक सामग्री जब्त : कुंवारिया थाना पुलिस ने कुरज लापस्या मार्ग पर अवैध रूप से विस्फोटक सामग्री ले जा रहे गोगाथला निवासी जगदीश जायसवाल को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से दस जिलेटिन एवं तीन डिटोनेटर जब्त किया।
No comments:
Post a Comment